India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने करोल बाग में पदयात्रा के दौरान एक बार फिर दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को एक ही जिम्मेदारी दी थी और वह थी दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी, लेकिन भाजपा वह एक जिम्मेदारी भी पूरी नहीं कर सकी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें जो जिम्मेदारी दी थी, हमने उसे पूरी ईमानदारी से निभाया। दिल्ली की जनता ने हमें दिल्ली में बिजली के दाम कम करने की जिम्मेदारी दी, हमने दिल्ली की जनता को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी, हमें मुफ्त पानी देने की जिम्मेदारी दी गई, हमने दिल्ली की जनता को 20000 लीटर पानी मुफ्त देने की जिम्मेदारी निभाई। हमने महिलाओं को मुफ्त बस सेवा देने की जिम्मेदारी निभाई। हमने दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने की जिम्मेदारी निभाई।

दो बार तलाक के दर्द से गुजर चुकीं हैं ये टीवी एक्ट्रेस, परिवार के खिलाफ जाकर की थी शादी

भाजपा अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रही- केजरीवाल

पूर्व सीएम ने कहा कि “दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ एक जिम्मेदारी दी थी, कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की, लेकिन भाजपा उस एक जिम्मेदारी को भी निभाने में पूरी तरह विफल रही है।”

केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में गैंगस्टर माफिया सक्रिय हैं। दिल्ली में लूट, हत्या, रंगदारी और गोलीबारी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। पहले हम मुंबई में सुनते थे कि माफिया रंगदारी मांगते हैं और लोग डर के मारे माफिया को रंगदारी देते हैं, लेकिन अब दिल्ली में माफिया खुलेआम फायरिंग कर रंगदारी मांग रहे हैं और किसी में उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं है।

गुंडों और माफियाओं को मुंहतोड़ जवाब देंगे- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि जानकारी के अनुसार दिल्ली में अब तक 160 रंगदारी के कॉल आ चुके हैं, लेकिन गुंडे गिरफ्तार हो जाते हैं और माफिया नेता अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। यही कारण है कि इनकी हिम्मत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, लेकिन हम आपसे वादा करते हैं कि हम आपके साथ मिलकर इनका मुकाबला करेंगे और इन गुंडों और माफियाओं को मुंहतोड़ जवाब देंगे।

योगी सरकार की नई पहल, डॉक्टर्स के संवाद में भाषा नहीं बन सकेगी बैरियर ; मरीजों की इंटेंसिव केयर में मददगार बनेगा एआई