India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Pravesh Verma: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए खुशी का माहौल बना दिया है, जहां 26 साल बाद बीजेपी ने दिल्ली में वापसी की है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली में एग्जिट पोल के मुताबिक, नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा अब दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।
राजनीति में अहम मुकाम
प्रवेश वर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को चार हजार से ज्यादा वोटों से हराकर एक बड़ा धमाका किया है। वे दो बार के सांसद और इस बार विधायक बने हैं। उनका राजनीतिक सफर साल 2013 में महरौली विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता योगानंद शास्त्री को हराकर शुरू हुआ था। इसके बाद, उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में पश्चिमी दिल्ली से जीत हासिल की थी। अब, उनके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का सपना और भी करीब हो गया है।
एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक
प्रवेश वर्मा का परिवार भी राजनीति में खासा जाना-पहचाना है। वे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। 7 नवंबर 1977 को जन्मे प्रवेश वर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के आरके पुरम स्थित डीपीएस स्कूल से की और दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। इसके साथ ही, उन्होंने बिजनेस में MBA की डिग्री भी हासिल की है।
पत्नी बिजनेस वुमन और सामाजिक कार्यकर्ता
उनकी पत्नी स्वाति सिंह वर्मा भी राजनीतिक परिवार से जुड़ी हुई हैं। वे मध्यप्रदेश के भाजपा नेता विक्रम वर्मा की बेटी हैं और उनकी मां नीना वर्मा वर्तमान में विधायक हैं। स्वाति वर्मा ने भी एमबीए की डिग्री प्राप्त की है और वे एक बिजनेस वुमन और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। स्वाति वर्मा की नेटवर्थ करीब 17 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके साथ ही, स्वाति ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली विधानसभा सीट से डमी प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा भी दाखिल किया था।
प्रवेश वर्मा के बच्चे: दो बेटियां और एक बेटा
प्रवेश वर्मा और स्वाति वर्मा के दो बेटियां और एक बेटा हैं। बेटियों के नाम सनिधि और त्रिशा हैं, जो अपने पिता की विधानसभा चुनावों की कैम्पेनिंग में भी सक्रिय रूप से शामिल थीं। सनिधि और त्रिशा ने चुनावी प्रचार के दौरान अपनी पूरी ताकत लगाई और पिता की जीत के लिए काम किया। पिता की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों ने समझ लिया कि कौन उनका मजाक उड़ा रहा था। उनके बेटे का नाम शिवेन है।
कितने संपत्ति के हैं मालिक
चुनावी हलफनामे में प्रवेश वर्मा ने अपनी नेटवर्थ करीब 115 करोड़ रुपये बताई है। उनके ऊपर 74 करोड़ रुपये का कर्ज भी है, लेकिन उनके पास कई संपत्तियां और निवेश भी हैं। उनके और उनके परिवार के पास लगभग 1 करोड़ रुपये डिपॉजिट हैं। प्रवेश वर्मा और उनकी पत्नी स्वाति वर्मा ने शेयरों में मोटा निवेश किया है, जो करीब 69 करोड़ रुपये का है। उनके पोर्टफोलियो में रिलायंस, अडानी टोटल गैस, श्री रेणुका सुगर, इजी माय ट्रिप, KBC Global जैसी कंपनियों के शेयर शामिल हैं। परिवार के पास 82 लाख रुपये की एलआईसी पॉलिसियां भी हैं।
ज्वेलरी, कार कलेक्शन और आलीशान संपत्ति
प्रवेश वर्मा और उनके परिवार के पास करोड़ों की ज्वेलरी और आलीशान संपत्तियां हैं। उनके पास 9 लाख रुपये की 200 ग्राम सोने की ज्वेलरी है, जबकि पत्नी के पास करीब 45 लाख रुपये मूल्य की गोल्ड ज्वेलरी है। बच्चों के पास करीब 30 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं। उनके कार कलेक्शन में एक फॉर्च्यूनर, इनोवा हाइक्रॉस और XUV700 शामिल हैं, जबकि पत्नी के नाम पर एक बलेनो कार दर्ज है। उनके परिवार के पास 4.56 करोड़ रुपये की एग्रीकल्चर लैंड, 8 करोड़ रुपये की नॉन एग्रीकल्चर लैंड और 5 करोड़ रुपये की कॉमर्शियल बिल्डिंग है। दिल्ली के द्वारका में उनका 1 करोड़ रुपये के आसपास कीमत का फ्लैट भी है।
दिल्ली CM पद के सबसे बड़े दावेदार ने बताया- अब केजरीवाल के साथ क्या-क्या होगा