India News (इंडिया न्यूज़),Parvesh Verma News: नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर आम आदमी पार्टी (आप) ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए थे। आप का दावा था कि वर्मा ने पैसे, चादरें, जूते, चश्मे और जैकेट जैसी चीजों का वितरण कर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की।
सोमवार को हुई थी ये शिकायत
सोमवार को आप के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। चुनाव आयोग ने इन आरोपों की जांच के बाद स्पष्ट किया कि ऐसी किसी गतिविधि के सबूत नहीं मिले हैं। आयोग ने कहा कि इन आरोपों को प्रमाणित करने के लिए न तो कोई विश्वसनीय साक्ष्य प्रस्तुत किया गया और न ही कोई गवाह की गवाही मिली। आयोग ने बताया कि दिन के उजाले में वस्तुओं के वितरण के दावों में कोई सच्चाई नहीं पाई गई।
मॉडल जैसी दिखने वाली कौन है साध्वी हर्षा रिछारिया, जिसने सोशल मीडिया पर फैला रखी हैं सनसनी
फ्लाइंग स्क्वाड रख रही है 24 घंटे नजर
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनाव मशीनरी और पुलिस की फ्लाइंग स्क्वाड टीम लगातार 24 घंटे क्षेत्र में निगरानी कर रही है। सभी शिकायतों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। जहां भी उल्लंघन के प्रमाण मिलते हैं, वहां तुरंत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की जाती है।
मतदाता सूची में जोड़ने-हटाने पर चुनाव आयोग का स्पष्टीकरण
चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया पर भी सफाई दी। आयोग ने कहा कि फॉर्म 6 और फॉर्म 7 के तहत दिए गए हर आवेदन की सावधानीपूर्वक जांच होती है। केवल नियमों और निर्देशों के अनुसार ही वोटर सूची में बदलाव किए जाते हैं। आप द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए आयोग ने स्पष्ट किया कि प्रवेश वर्मा के खिलाफ कोई भी आरोप प्रमाणित नहीं हो सका है।
CM आतिशी के कार्यक्रम में टेंपो के इस्तेमाल पर FIR, केजरीवाल बोले- ‘सड़े गले सिस्टम को बदलना होगा’