इंडिया न्यूज, दिल्ली:

Petrol and diesel prices may come down: देश में दिन पर दिन बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों से नागरिक परेशान हैं तो विपक्ष भी सरकार पर निशाना साध रहा है। बढ़ती तेल की कीमतें मुद्दा बन चुकी है। इस बीच केंद्र सरकार ने तेल की कीमतों में कटौती के संकेत दिए हैं। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल की कीमतों पर बात करते हुए कहा कि सऊदी अरब, गल्फ देशों और रूस से इस बारे में बात की जा रही है। उन्होंने कहा, मैं सऊदी अरब, खाड़ी देशों और रूस में अपने समकक्षों से बात कर रहा हूं। हम विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री के इस बयान से उम्मीद लगाई जा रही है कि तेल की कीमतों में कटौती हो सकती है। जिसका सीधा फायदा लोगों को मिलेगा।

Petrol and diesel prices may come down: लगातार बढ़ रही है पेट्रोल और डीजल की कीमत

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला बीते कई महीनों से लगातार जारी है। लगभग रोज पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। दोनों के दामों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि रोज हो रही है। इस वृद्धि के बाद दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल के दाम 95.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में वृद्धि हो रही है जिसका असर देश में भी दिखाई दे रहा है। देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 रुपये को पार कर गया है। वहीं एक दर्जन से अधिक राज्यों में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक बिक रहा है। इस वृद्धि के साथ ही मई, 2020 की शुरूआत से अब तक पेट्रोल 36 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। वहीं डीजल की कीमतों में 26.58 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

AY.4.2 वैरिएंट की हो रही जांच :मंडाविया

 

Connect With Us: Twitter Facebook