India News (इंडिया न्यूज),PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल सरकार पर तीखा हमला बोला। वहीं चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ‘शिक्षा घोटाला’, ‘शराब घोटाला’ और ‘शीशमहल’ का मुद्दा उठाया

‘आपदा’ सरकार का झूठ और लूट अब नहीं चलेगा- पीएम

करतार नगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ‘शिक्षा घोटाला’, ‘शराब घोटाला’ और ‘शीशमहल’ का मुद्दा उठाया। उन्होंने दिल्ली की जनता से भाजपा की सरकार लाने की अपील की और कहा कि आम आदमी पार्टी की ‘आपदा’ सरकार का झूठ और लूट अब नहीं चलेगा। पीएम मोदी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा हरियाणा के लोगों पर लगाए गए आरोपों पर भी करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा का पानी दिल्ली के न्यायाधीशों, नागरिकों और यहां तक कि प्रधानमंत्री तक को पहुंचता है। क्या कोई सोच सकता है कि हरियाणा जहर देने के लिए पानी में जहर मिलाएगा? यह सरासर गलत और भ्रामक राजनीति है। उन्होंने कहा कि ऐसी ओछी राजनीति करने वालों को दिल्ली की जनता सबक सिखाएगी।

दिल्ली की समस्याओं का किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में दिल्ली की तमाम समस्याओं को उजागर किया। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में कांग्रेस और ‘आप’ की सरकारों ने दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया। दिल्ली में विकास ठप पड़ा है, झुग्गीवासियों के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनी, और भ्रष्टाचार ने प्रशासन को खोखला कर दिया। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार दिल्ली का कायाकल्प करेगी। हर घर को स्वच्छ जल मिलेगा, टैंकर माफिया से मुक्ति मिलेगी, और गरीबों के लिए पक्के घर बनाए जाएंगे।

भगदड़ में फंस जाने के बाद कैसे करें अपना बचाव? इन टिप्स को फॉलो करके काल के गाल में समाने से बच सकते हैं आप

केजरीवाल सरकार पर घोटाले के आरोप

पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर कई घोटालों के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने शराब घोटाला, शिक्षा घोटाला और शीशमहल घोटाले से दिल्ली के करदाताओं का पैसा बर्बाद किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही इन सभी घोटालों की जांच होगी और दोषियों को सजा दी जाएगी। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि केजरीवाल ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने सीएजी (CAG) की रिपोर्ट को नजरअंदाज कर दिया, जिससे उनकी भ्रष्ट नीयत उजागर होती है।

महाकुंभ हादसे पर जताया दुख

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान महाकुंभ हादसे का भी जिक्र किया और इसमें जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह हादसा पूरे देश के लिए दुखद है और सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

दिल्ली के मूड को बताया बदलाव का संकेत

सभा में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली बदलाव के मूड में है। उन्होंने कहा कि पांच फरवरी को जनता भाजपा को मौका देगी और ‘आप’ सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली को एक सशक्त और ईमानदार सरकार की जरूरत है, जो जनता की भलाई के लिए काम करे, न कि झूठे वादे करके सत्ता में बनी रहे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे भाजपा को समर्थन दें ताकि दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त और विकासशील राजधानी बनाया जा सके। इसी के साथ पीएम मोदी ने आगे तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग है और 8 फरवरी को रिजल्ट  है और आपदा की सरकार जाएगी।

हरियाणा में नदी प्रदूषण को लेकर PM मोदी ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज, यमुना को जहरीला बनाने का लगाया आरोप