India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Rally: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहिणी के जापानी पार्क में एक विशाल रैली को संबोधित किया। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने 12,500 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ऐसे में, रैली स्थल पर एक अलग पंडाल बनाया गया था, जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

Pawan Singh Birthday: पवन सिंह 2025 का बर्थडे स्पेशल, ‘आरा के ओठलाली’ गाने ने मचाया धमाल

BJP नेताओं ने लगाए आरोप

बता दें, बीजेपी सांसद बंसुरी स्वराज ने कहा कि आप सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह घिरी हुई है। उन्होंने बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों पर आप सरकार को नाकाम बताया। उन्होंने कहा कि जिन विभागों पर आप का नियंत्रण है, वह वहां भी असफल रही है। इसके अलावा, पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद दिल्ली को खराब शासन से मुक्ति दिलाने की प्रक्रिया शुरू होगी, साथ ही उन्होंने आप सरकार पर दिल्ली में प्रदूषण और खराब सड़कों का हवाला देते हुए उसकी विफलताओं को उजागर किया।

मनोज तिवारी ने भी ली चुटकी

बता दें, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आप सरकार पर गरीबों के राशन कार्ड रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपरीत परिस्थितियों में भी दिल्ली को कई हाईवे, सड़क और विकास परियोजनाएं दी हैं। ऐसे में, बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आप सरकार को “बंटी और बबली” फिल्म के किरदारों से बड़ा ठग बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ही आप सरकार के धोखे से लोगों को बचा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली के दौरान ये घोषणा की, कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने के बाद आयुष्मान योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की जाएगी।

Delhi Metro Phase 4: दिल्ली मेट्रो फेज-4 का PM मोदी ने किया उद्घाटन! जानें जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मैजेंटा लाइन की पूरी डिटेल