India News (इंडिया न्यूज), Naresh balyan detained : दिल्ली पुलिस ने आप विधायक नरेश बालियान को हिरासत में लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई साल 2023 के रंगदारी मामले में की है। क्राइम ब्रांच उनसे पूछताछ कर रही है। इससे पहले बीजेपी ने आप विधायक नरेश बालियान का एक ऑडियो क्लिप जारी किया था। जिसमें गैंगस्टर और बालियान के बीच बातचीत थी। इस ऑडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने नरेश बालियान पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था।

Bihar: जमीन विवाद में भड़की हिंसा की आग, घटना के बाद इलाके में तनाव

AAP विधायक पर बीजेपी ने लगाया ये आरोप

भाजपा नेता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आप गुंडों की पार्टी बन गई है। गुंडे ही आप के सबसे बड़े समर्थक हैं। वे खुलेआम वसूली करते हैं और आप विधायक के इशारे पर आम आदमी को धमकाकर वसूली की जाती है।

उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल की सहमति से आप विधायक आम आदमी को धमकाकर वसूली का धंधा चला रहे हैं। आप के ‘रंगदारीखोर’ विधायक नरेश बाल्यान की एक ऑडियो क्लिप में वह एक बिल्डर से पैसे वसूलने के लिए एक गैंगस्टर से बात कर रहे हैं। जनता ने आपको (आप) शराब घोटाला और रंगदारी का धंधा करने के लिए नहीं चुना है।

नरेश बालियान ने भाजपा को दिया ये जवाब

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने भाजपा के सवाल का जवाब दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि खुद हाईकोर्ट ने इसे गलत और जाल और धमकी बताया था और सभी चैनलों से इस फर्जी खबर को हटवाया था। यह कई साल पुराना मामला है। जब अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर भाजपा को घेरा तो वे कई साल पुरानी यह फर्जी खबर लेकर आए।

हमले से बचने के लिए पीछे हटते दिखे केजरीवाल, फिर लोगों ने पकड़कर हमलावर की जमकर की धुनाई, वीडियो देख आप कार्यकर्ताओं का खौल जाएगा खून