India News(इंडिया न्यूज)Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। इस बीच, राजधानी में पुलिस ने पिछले साल दिल्ली पुलिस अधिनियम के प्रावधानों के तहत 1,100 से अधिक आदतन अपराधियों को राष्ट्रीय राजधानी से बाहर निकाला। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से की गई इस प्रक्रिया का इस्तेमाल अपराधियों को एक निश्चित अवधि के लिए विशिष्ट क्षेत्रों से दूर रखने के लिए किया जाता है। अधिकारी ने बताया, “दिल्ली के विभिन्न जिलों से कुल 1,130 लोगों को शहर से बाहर निकाला गया। उन्हें दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 47 और 48 (अपराधियों को हटाना) के तहत कार्रवाई के लिए उपयुक्त पाया गया।”

कौन हैं वो तीन लड़कियां जिन्होने रोक दी दुनिया की सबसे बड़ी तबाही! हर तरफ हो रही है चर्चा

सबसे पहले नोटिस भेजा जाता है

उन्होंने बताया कि प्रक्रिया के अनुसार, सबसे पहले ऐसे व्यक्तियों को नोटिस भेजा जाता है, जिसमें उनसे पूछा जाता है कि उन्हें शहर से क्यों न निकाला जाए और यदि उनका स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया जाता है, तो आगे की कार्रवाई की जाती है।

ये है बाहर भेजने की बड़ी वजह

आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने 2015 में 268, 2016 में 215, 2017 में 133, 2018 में 79, 2019 में 302, 2020 में 176, 2021 में 311, 2022 में 716 और 2023 में 619 लोगों को शहर से निकाला। अधिकारी ने बताया कि आदतन अपराधियों को शहर से निकालना समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट पर

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए लगी आचार संहिता के तहत पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। तय सीमा से अधिक नकदी रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

CM योगी ने रैन बसेरों का निरीक्षण, जरूरतमंदों को मिला भोजन व कंबल का संबल