India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के लिए आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज मंगाने के मामल में दिल्ली पुलिस की जांच पड़ताल काफी तेजी से चल रही है। दिल्ली पुलिस ने अभी तक कुल 26 बांग्लादेशियों के फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं।
डिटेल मांगी है
आपको बता दें कि ऐसे में दिल्ली पुलिस की दक्षिण जिला पुलिस ने यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (यूआईडीएआई) को चिट्ठी लिखी है। पुलिस ने चिट्ठी लिखकर बांग्लादेशियों के बरामद किए गए 26 आधार कार्ड की डिटेल मांगी।
जिनकी कोई जिम्मेदारी नहीं होती
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण जिले के 1 पुलिस अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेशियों के लिए फर्जी आधार कार्ड कर्नाटक बैंक की रोहिणी, दिल्ली स्थित शाखा में बनाए जाते थे। यूआईडीएआई ने टेंडर प्राइवेट कंपनी को देख रखा है। इस कंपनी ने आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बनाने के लिए अनुबंध पर ज्यादातर प्राइवेट और गैर जिम्मेदार युवक रखे हुए हैं। जिनकी कोई जिम्मेदारी नहीं होती है।
10 महीने से काम कर रहा था
रोहिणी स्थित कर्नाटक बैंक में अनुबंध पर नौकरी कर रहा अफरोज फर्जी आधार कार्ड बनाने गिरोह के लिए फर्जी आधार कार्ड बना रहा था। अफरोज प्रति आधार कार्ड 4000 रुपये लेता था। बताया जा रहा है कि वह सैंकड़ों आधार कार्ड बना चुका है। वह बैंक में लगभग 10 महीने से काम कर रहा था।