India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर AAP और BJP में पोस्टर वॉर जारी है। जहां एक तरफ AAP कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर लगातार सोशल मीडिया कैम्पेन के जरिए BJP को जमकर घेर रही है तो वहीं दूसरी तरफ BJP भी सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरती हुई नजर आ रही है।

जमकर निशाना साधा

आपको बता दें कि इसी कड़ी में मंगलवार (17 दिसंबर) को AAP ने सोशल मीडिया पर एक ‘दिल्ली में अंधा क़ानून’ नाम से गाना लॉन्च किया, जिसमें राजधानी दिल्ली की बिगड़ती क़ानून-व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और BJP पर जमकर निशाना साधा गया है।

गृह मंत्री अमित शाह जवाब दो

आपको बता दें कि इसके अलावा AAP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर वाला एक और पोस्ट किया, जिसमें लिखा, ” दिल्ली महिलाओं के लिए असुरक्षित क्यों है? गृह मंत्री अमित शाह जवाब दो।”

झूठे बयान याद नहीं रहते

वहीं दूसरी तरफ़ BJP भी सोशल मीडिया में लगातार AAP और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगातार कैम्पेन चला रही है। हाल ही में दिल्ली BJP ने अपने X पर एक वीडियो जारी करते हुये निर्भया वाले मामले में केजरीवाल पर सवाल उठाये। दिल्ली BJP ने लिखा, ”दिल्ली भूली नहीं है। चुनाव आते ही केजरीवाल को सब याद आता है, बस अपने पुराने पाप और झूठे बयान याद नहीं रहते।”

चेहरे पर जमी गंदगी को उखाड़ फेकेंगी ये दो चीजें, करेंगी ऐसा चमत्कार चेहरे पर आ जाएगा चांद सा निखार