India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) को मिली करारी हार के बाद पार्टी के संस्थापक सदस्य प्रशांत भूषण ने इसे पार्टी के अंत की शुरुआत बताया। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से महज 22 सीटें हासिल करने वाली आप, लगातार दो बार रिकॉर्ड बहुमत हासिल करने के बाद इस बार बुरी तरह से हार गई। इस हार पर जहां भाजपा और कांग्रेस ने तंज कसे, वहीं आम आदमी पार्टी के कई पुराने नेताओं और संस्थापक सदस्य ने भी अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए।
प्रशांत भूषण का केजरीवाल पर तीखा हमला
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे प्रशांत भूषण ने पार्टी की हार के लिए अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया। भूषण ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने पार्टी के गठन के समय जो वैकल्पिक राजनीति का दावा किया था, उसे खत्म कर दिया और उसे एक सुप्रीमो के दबदबे वाली, गैर पारदर्शी और भ्रष्ट पार्टी में बदल दिया। भूषण ने ट्विटर पर लिखा, “एक पार्टी जो पारदर्शिता, जवाबदेही और लोकतांत्रिक होने का वादा करती थी, उसे जल्द ही अरविंद केजरीवाल ने अपने व्यक्तिगत हितों की वजह से कमजोर कर दिया।
शीशमहल और लग्जरी कारों का आरोप
प्रशांत भूषण ने अरविंद केजरीवाल पर निजी संपत्ति की बढ़ोतरी का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, केजरीवाल ने अपने लिए 45 करोड़ रुपए का शीशमहल बनवाया और अब लग्जरी कारों में घूमने लगे हैं। इस आलोचना में उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की नीति रिपोर्ट को नजरअंदाज करते हुए झूठ और प्रोपेगेंडा से राजनीति करने का तरीका अपनाया। यह पार्टी की मूल सोच और उद्देश्य से बिल्कुल विपरीत था।
आखिरकार, ‘यह आप के अंत की शुरुआत’
भूषण ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी स्वार्थ के लिए पार्टी को सही दिशा से भटका दिया और यही इस हार का मुख्य कारण है। उन्होंने यह भी कहा कि यह आम आदमी पार्टी के अंत की शुरुआत है, जब पार्टी के लक्ष्यों और आदर्शों का उल्लंघन किया जाएगा।
IGI एयरपोर्ट पर बड़ा ड्रग तस्करी रैकेट का खुलासा, यात्री के पेट से निकले 67 कोकीन के कैप्सूल
जहरीली शराब ने मचाया हड़कंप, पिछले चार दिनों में 9 की मौत, जांच के लिए विशेष टीमों का हुआ गठन