India News (इंडिया न्यूज),Prashant Vihar Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके के सेक्टर 14 में गुरुवार की सुबह 11 बजकर 33 मिनट पर डीडीए पार्क के पास हुए ब्लास्ट के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। जिसकी वजह है एक महीने के अंतराल में प्रशांत विहार में दूसरी ब्लास्ट की घटना। ब्लास्ट की घटना के बाद पूरा इलाका दहल सा गया था। सेक्टर 14 इलाके में रहने वाले लोग दूसरी बार हुई ब्लास्ट की घटना के बाद पूरी तरह से डर गए है।पिछले अक्टूबर में हुए हुए ब्लास्ट की घटना का मास्टरमाइंड अभी तक पकड़ में नहीं आया है।इस घटना के बाद प्रशांत विहार इलाके के लोग ये सवाल करने लगे है कि आखिर प्रशांत विहार ही क्यों,इसके पीछे कोई वजह या फिर किसी की साजिश है।
धमाके के बाद जांच तेज
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार धमाका 11:33 बजे हुआ और 11:47 पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके तुरंत बाद दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड, और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीमें मौके पर पहुंचीं। जानकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में अभी तक यही सामने आया है कि पिछले महीने 20 अक्टूबर को सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुए ब्लास्ट का पैटर्न गुरुवार को हुए ब्लास्ट के पैटर्न से बिल्कुल मैच करता है। 20 अक्टूबर को सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास हुए ब्लास्ट की डेंसिटी से गुरुवार को प्रशांत विहार के पार्क की दीवार के पास हुई ब्लास्ट की डेंसिटी कम है। सबसे बड़ी जांच की बात ये है कि दोनों ब्लास्ट दिल्ली के प्रशांत विहार थाना इलाके में हुआ है।
UK Weather News: उत्तराखंड में ठंड और गर्मी का अनोखा मेल, बारिश का इंतजार जारी
दीवार के पास लगातार धमाके संयोग या साजिश?
दोनों धमाके दीवारों के पास हुए, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या इसके पीछे किसी साजिश का हाथ है। घटना स्थल से सफेद पाउडर, मिट्टी, और विस्फोटक के नमूने इकट्ठा कर फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (FSL) की टीमें भी जांच में जुटी हैं।
सुरक्षा व्यवस्था पर बढ़ा दबाव
सेंट्रल जांच एजेंसी NIA की फॉरेंसिक टीम ने मौके से तामम सैंपल को कलेक्ट किया है,और जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड NSG की बम स्क्वाड की टीम के फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची थी….मौके से ब्लास्ट के बाद मिले सफेद पाउडर , मिट्टी के सैंपल , ब्लास्ट के एक्सप्लोसिव के कुछ सैंपल , पार्क की दीवार के सैंपल को कलेक्ट किया है। FSL फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की जांच टीम ने भी मौके से सैंपल को कलेक्ट किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम भी मौके से जांच के बाद सैंपल को कलेक्ट किया है। सीसीटीवी फुटेज से इस घटना से जुड़ी तमाम एंग़ल की जांच की जा रही है। घटना से पहले और घटना के बाद के घंटों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। आखिर ब्लास्ट के पीछे दीवार का क्या कनेक्शन है,फिलहाल पुलिस के साथ तम्मा इस पूरी घटना की जांच की जा रही है।
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में ठंड हवाओं का असर,ठिठुरन बढ़ी, कई इलाकों में शीतलहर का अलर्ट