PM Modi On Diwali
इंंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

घाटी में पिछले कुछ दिनों से आतंकवाद की घटनाएं बढ़ने के बीच टारगेट कीलिंग की घटनाओं में तेजी आई है। जिसको लेकर एनआईए समेत घाटी में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती जाहिर कर रही है कि देश की केंद्र सरकार आतंकवाद पर करारा प्रहार कर आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेरने जा रही है। वहीं दहशतगर्दों के मददगारों को भी सबक सिखाने के लिए सेना कार्रवाई कर रही है। ऐसे में अब प्रधानमंत्री मोदी यह दिवाली भी राजौरी, नौशहरा में जवानों के बीच जाकर मनाएंगे ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं।

हालांकि सेना की ओर से नरेंद्र मोदी के आगमन की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अलबत्ता सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना ने सख्ती जरूर शुरू कर दी है। यह पहली बार नहीं है जब नरेंद्र मोदी दीपावली का त्योहार जवानों के साथ न मना रहे हों। इससे पहले भी हर दिवाली पर जवानों संग खुशियों का त्योहार मनाते आए हैं।

बता दें कि वीर जवानों का हौंसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने ऐसे समय में यह कार्यक्रम रखा है जब हाल ही के कुछ महीनों में देश के 14 वीरों ने शहादत दी है। मोदी के सीमा पर जाने से पाक में बैठे दहशतगर्दों की नींद एक बार फिर हराम होने वाली है। वहीं शूरवीरों का हौंसला बढ़ाने के लिए मोदी का यह दौरा निश्चित ही जवानों का मनोबल बढ़ाएगा।

Read Also : Dengue Outbreak अब डेंगू पर वार, केेंद्र ने 9 राज्यों में भेजी टीमें

Connect With Us : Twitter Facebook