Procession in Jahangirpuri: जहांगीरपुरी में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जा रही है। इस अवसर पर भारी सुरक्षाबल तैनात है। आपको बता दे की जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने की इजाजत पुलिस से मांगी गई थी लेकिन नार्थ-वेस्ट जिले के पुलिस उपायुक्त ने 29 मार्च को कानून व्यवस्था का हवाला देकर इजाजत देने से मना कर दिया था। इजाजत नहीं मिलने पर भी आयोजकों ने कहा था कि शोभायात्रा निकाली जाएगी।
पिछली साल हुई थी हिंसा
दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल 2022 को हनुमान जयंती के मौके पर कुछ लोग शोभायात्रा निकाल रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने शोभायात्रा पर पथराव किया था। पथराव की घटना के बाद जहांगीरपुरी में हिंसा भड़की थी, इस घटना में 8 पुलिसकर्मी समेत 9 लोगों घायल हुए थे। सब-इसंपेक्टर मेदालाल के कंधे पर गोली लगी थी।
इस मामले में पुलिस ने 37 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है। मोहम्मद अंसार, सलीम उर्फ चिकना उर्फ सलमान उर्फ शेख सलीम, सोनू उर्फ इमाम, शेख इनुस, दिलशाद, अहीर उर्फ जाहिर, मुख्तियार अली, अंसार, गुलाम रसूल, मोहम्मद अली उर्फ अली जसमुददीन, जाकिर हुसैन शेख सोहराब, नूर आलम, जाहिद, शाहजाद, मोहम्मद अली, आमीर, अकरम, इम्तियाज, शेख हामिद, जफर अहमद, बबुदीन अंसारी, फरीद उर्फ नीतू, मोहम्मद अफजल, शेख सलीम, जहिर खान, अनाबुल उर्फ शेख अनाबुल, तबरेज, अब्दुल रजा, शेख अनवर, मुबारक हसन उर्फ बिल्ली व सूरज शामिल हैं। ये सभी जहांगीरपुरी के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़े-
- जानवरों से मनुष्यों में पहुंचा बर्ड फ्लू, चिली से पहला मामला आया सामनें
- पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भारत में बंद