India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने संसद परिसर में बीजेपी सांसदों को धक्का दिया, जिससे दो सांसद घायल हो गए। इस मुद्दे ने सियासी माहौल में हलचल मचा दी है। जानकारी के मुताबिक, इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए बीजेपी पर पलटवार किया है।

Rahul Gandhi पर FIR? 2 सांसदों को ICU पहुंचाने के केस में आया शॉकिंग मोड़, कांप गई कांग्रेस

संजय सिंह ने का राहुल गांधी को समर्थन

बता दें कि, संजय सिंह ने घटना को लेकर कहा, “जो मुझे पता चला है, उसके अनुसार राहुल गांधी जा रहे थे और उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। राहुल गांधी के साथ धक्का देने की कोशिश की गई। हम इनके नौकर थोड़ी हैं। सरकार और सत्तापक्ष को अपना आचरण सुधारना चाहिए। विपक्ष के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार करना ठीक नहीं है।” ऐसे में, पार्टियों के बीच गर्मा-गर्मी बढ़ गई है। बताया गया है कि, बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी का यह आरोप था कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया है, जिससे वह उनके ऊपर गिर गए और घायल हो गए। इसके अलावा, इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने कहा, “अगर हमारे सांसद भी हाथ उठा देते तो क्या होता? क्या आपने कराटे-कुंग फू सांसदों को मारने के लिए सीखा है?”

बीजेपी कर रही है गुंडागर्दी- संजय सिंह

इतना ही नहीं, संजय सिंह ने बीजेपी पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा, “संसद में सत्तापक्ष गुंडागर्दी कर रहा है। बीजेपी सोचती है कि सबका गला दबा दो और किसी को बोलने मत दो। उनका आचरण दादागिरी और हिंसा से भरा है। अगर संसद में यही रवैया रहा, तो यह जगह हिंसा का अखाड़ा बन जाएगी।” फिलहाल, इस घटना के बाद संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच काफी टकराव और बढ़ गया है। राहुल गांधी और बीजेपी सांसदों के बीच हुई इस धक्का-मुक्की को लेकर अब सियासी माहौल गरमा गया है।

RCB ने लॉन्च किया ‘मेड ऑफ बोल्ड’ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट प्रोग्राम , जानें क्या है इसका उद्देश्य