India News (इंडिया न्यूज), Manoj Tiwari: डॉ. भीमराव आंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद शुरू हुए राजनीतिक संग्राम ने गुरुवार को संसद के बाहर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई। इस घटना में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। बता दें, इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।

Rajasthan Crime News: घर में मिला महिला का शव, दरवाजा खोला तो उड़े पुलिस के होश, जांच में जुटी टीम

मनोज तिवारी के बयान से मची हलचल

जानकारी के लिए बता दें, इस घटना को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एक बड़ा बयान दिया। इसके बाद, उन्होंने राहुल गांधी पर प्रताप सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाते हुए कहा, “हम प्रत्यक्षदर्शी हैं। हमने देखा कि राहुल गांधी ने धक्का दिया, जिससे हमारे सांसद घायल हो गए। अगर हमने राहुल गांधी जी को दो-चार हाथ दे दिए होते, तो क्या होता?” मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि बीजेपी हमेशा शांति बनाए रखने का प्रयास करती है, लेकिन इस तरह की घटनाओं को सहन नहीं किया जाएगा।

कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी जंग

इस मामले पर, कांग्रेस और बीजेपी के बीच इस विवाद ने संसद की गरिमा को चोट पहुंचाई है। कांग्रेस ने बीजेपी पर अपने नेताओं के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया, वहीं बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी की हरकतें संसद के नियमों का उल्लंघन करती हैं। बता दें, घटना के बाद राहुल गांधी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें और उनके नेताओं को संसद में जाने से रोका गया। उन्होंने कहा, “बीजेपी सांसदों ने हमें घेर लिया और धक्का-मुक्की की। हमारे नेताओं को धमकाया गया।” संसद के बाहर हुई इस घटना ने दोनों पार्टियों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है। अब देखना होगा कि इस मामले में जांच आगे क्या दिशा लेती है।

UP News: प्यार के खातिर करवाया जेंडर चैंज, लाखों का आया खर्चा, अब जाकर लिए 7 फेरे