India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी गुरुवार को भी दिल्ली चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो सके। जानकारी के मुताबिक, उनकी मुस्तफाबाद की प्रस्तावित रैली स्वास्थ्य खराब होने के कारण रद्द कर दी गई। कांग्रेस पार्टी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि राहुल गांधी की तबीयत ठीक न होने के कारण वे जनसभाओं में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।
नई दिल्ली और कर्नाटक के कार्यक्रम भी रद्द
ऐसे में, राहुल गांधी का बुधवार को सदर बाजार में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह वहां भी नहीं पहुंचे। बता दें, इसी तरह नई दिल्ली सीट पर आयोजित कार्यक्रम को भी रद्द करना पड़ा। 21 जनवरी को कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस की “जय बापू, जय भीम, जय संविधान” रैली में भी उनकी अनुपस्थिति देखी गई। हालांकि, मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी जल्द ही दिल्ली में कई जनसभाओं, रोड शो और पदयात्राओं में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस के नेताओं ने इस बात पर जोर दिया है कि राहुल गांधी का स्वास्थ्य ठीक होने के बाद वे पार्टी के लिए दिल्ली में सक्रिय प्रचार करेंगे।
कांग्रेस की अपील और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी
जानकारी के मुताबिक, मुस्तफाबाद की रैली में कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन, यूपी के अल्पसंख्यक नेता इमरान प्रतापगढ़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख अनिल भारद्वाज सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। राहुल गांधी का एक संदेश जनसभा में पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की कि आगामी 5 फरवरी को कांग्रेस के चुनाव चिन्ह ‘हाथ’ का बटन दबाकर दिल्ली में बदलाव के सहभागी बनें। साथ ही, कांग्रेस ने उम्मीद जताई है कि जनता पार्टी को पूरा समर्थन देगी और दिल्ली में एक नई शुरुआत होगी।
CISF बनकर OLX पर मचाते थे लूट! आरोपियों ने उगला सच, जान रह जाएंगे हैरान