India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: जून की शुरुआत होते ही पूरी तरह से राजधानी के मौसम ने करवट ले ली है। दिल्ली-NCR में अब तूफानी हवाएं और बारिश का दौर शुरू हो चुका है। वहीँ आज भी दिल्ली में जोरदार बारिश होने की संभावना है। वहीँ जून आते ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में इस बीच दिल्ली में ऐसी तूफानी हवाएं चल रही हैं जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आइए जान लेते हैं आज मौसम कैसा रहने वाला है।

UP Weather Today: UP वाले हो जाएं सावधान! आज चलेंगी तूफानी हवाएं, आसमान से बरसेंगे सफेद मोती, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में 3 जून से बारिश और आंधी चलने की संभावना जताई जा रही है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान तापमान में गिरावट आ सकती है और उमस से राहत भी मिल सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 3 जून को तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है। इससे अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बुधवार को भी तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। बुधवार के बाद तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

जानिए अन्य राज्यों का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक 3 से 5 जून के बीच उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। खासकर जो लोग इन दिनों इन इलाकों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है। आईएमडी ने कहा है कि उत्तराखंड में 3 से 4 जून और पंजाब और हरियाणा में 3 जून को भारी बारिश हो सकती है।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 03 जून की ग्रह दशा, जानें आज का राशिफल