India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Today: दिल्ली के लोगों को मई के आखिरी दिनों में भी तपिश से भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ मई के महीने में भारत के अधिकतर राज्यों में गर्मी से बुरा हाल है। लेकिन इस साल मौसम में आए बदलाव की वजह से अधिकतर राज्यों में गर्मी और लू का असर कम देखने को मिला। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है।

UP Weather Today: आज बारिश देगी दस्तक या सताएगी चिलचिलाती धूप, UP में IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-NCR में होगी बारिश

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश की संभावना जताई है। वहीं, पंजाब-हरियाणा को लेकर मौसम विभाग की तरफ से कोई चेतावनी नहीं है, यानी इन राज्यों में लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा। वहीं, बेंगलुरु में रविवार और सोमवार को बार श ने कहर बरपाया. पूरा शहर पानी में डूबा नजर आया. 500 से ज्यादा घर जलमग्न हो गए।

तापमान में आएगी गिरावट

दिन हो या रात, भीषण गर्मी से जूझ रहे दिल्ली वालों के लिए मौसम विभाग खुशखबरी लेकरआया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिल्ली-एनसीआर के लगभग सभी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाके ऐसे भी होंगे जहां बारिश के साथ आंधी भी चल सकती है। बारिश की वजह से दिल्ली वालों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

बयान में ऐसा क्या गलत लगा? प्रोफेसर अली खान की गिरफ्तारी पर भड़के कांग्रेस नेता चिदंबरम, पूछ डाले ये सवाल