Delhi Weather Today: जून आने से पहले ही दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी। वहीँ दिल्ली-NCR में कई दिनों से जमकर बारिश भी हो रही है। फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और दिल्ली में गर्मी और उमस से परेशान लोगों को मानसून के आने से काफी राहत मिली है। वहीँ अगर दिल्ली की बात करें तो पिछले 24 घंटे में दिल्ली के पालम और सफदरजंग जैसे इलाकों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान और आंधी दर्ज की गई। केवल यही नहीं बल्कि जून के महीने में कई सालों बाद ऐसा देखने को मिला है।

आसमान में ही डगमगाता रहा विमान, दिल्ली-NCR के तूफान ने मचाई ऐसी तबाही, Video देख उड़ जाएंगे होश

आखिर क्यों आ रहे इतने तूफान

भारी बारिश और तूफान के चलते पूरे दिल्ली एनसीआर का मौसम काफी ठंडा हो गया है और ठंडी हवाओं के कारण लोगों को अपने घरों में एयर कंडीशनर चलाने की जरूरत भी नहीं पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर के मौसम में अचानक आए बदलाव का कारण मध्य क्षोभमंडल स्तरों पर उत्तरी पाकिस्तान पर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ का बनना है और दूसरा कारण निचले क्षोभमंडल स्तरों पर हरियाणा पर एक चक्रवाती परिसंचरण का बनना है, जबकि तीसरा कारण निचले क्षोभमंडल स्तरों पर अरब सागर से नमी का प्रवाह है।

जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानी 2 जून को आंधी-तूफान के साथ बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। आज 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं और आंधी-तूफान का अनुमान है, वहीं 3 जून को भारी बारिश का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है और इसके साथ ही 4 जून तक येलो अलर्ट है और बारिश की संभावना है। जबकि 5, 6 और 7 जून को बादल छाए रहेंगे और 5 जून से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

एचसीएस परीक्षा पास कर अभी अंडर ट्रेनिंग ही थी हरियाणा की ‘ये बेटी’, इतने में ही यूपीएससी भी हुई क्लियर, आगामी 25 जून को जाएगी ट्रेनिंग पर