India News (इंडिया न्यूज), Ramesh Bidhuri Controversial Statement: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। BJP ने विधान सभा चुनाव के लिए कालकाजी से दिल्ली CM आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को मौदान में उतारा है। रमेश बिधूड़ी का नाम सामने आते है AAP और कांग्रेस ने BJP पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। यह चुनावी मुकाबला इन दिनों कई विवादों को जन्म दे रहा है।
बिधूड़ी का वीडियो वायरल
BJP की चुनाव लिस्ट में रमेश बिधूड़ी का नाम सामने आते ही कांग्रेस नेता पवन खेरा ने बीते रविवार को रमेश बिधूड़ी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो में बिधूड़ी वायनाड सांसद प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता BJP से सवाल करते हुए कहा कि क्या यही संघ के संस्कार हैं? बिधूड़ी का यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है और हर कोई सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है और सफाई मांग रहा है।
HMPV वायरस पहुंचा भारत, बेंगलुरु में 8 माह की बच्ची संक्रमित, जानें ये कितना खतरनाक?
दिल्ली की सड़कों की तुलना प्रियंका से
वायरल हुए बिधूड़ी ने अपनी वीडियो में दिल्ली की सड़कों की तुलना प्रियंका गांधी से की है। कांग्रेस नेता ने इस वीडियो प आपत्ति जताते हुए कैप्शन में लिखा कि ये बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, बल्कि यह इसके मालिकों की असलियत भी उजागर करती है। इस प्रकार के बयानों से चुनावी माहौल और भी गरमाने की संभावना है।
बिधूड़ी ने दी सफाई
वीडियो पर विवाद बढ़ते देख रमेश बिधूड़ी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि उसकी तुलना उन्होंने पहले कही गई बातों से की है। अगर कांग्रेस अपनी गलतियों को सुधार लेती हैं तो वो भी वैसा करेंगे। बिधूड़ी ने अपने बयान में आगे कहा कि लालू यादव जब कांग्रेस सरकार में मंत्री थे, तब उन्होंने हेमा मालिनी के बारे में जो कहा था उसके लिए पहले मांफी मांगे। उन्होंने आगे कहा कि क्या हेमा मालिनी महिला नहीं है? जब दो लोग गलती करते हैं तो दोनों को अपनी गलती को सुधराना पढ़ेगा। अगर कांग्रेस अपनी गलती सुधार लेगी तो हम भी अपनी गलती को सुधार लेंगे।
Rajasthan News: तेज हवा में गिरी 11 हजार केवी लाइन, तीन गायों की झुलसकर मौत, दहशत में ग्रामीण
इन्हीं मुद्दों से वोट समेटना चाहती है BJP
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि उन्होंने चुनाव में ऐसा मुद्दा चाहिए था, जिसके बल पर वो चुनाव में वोट समेटना चाहती है। इस बीच बिधूड़ी ने फिर से पवन खेड़ा पर हमला करते हुए कहा कि लालू यादव ने जब हेमा मालिनी को बोला था तो ये कांग्रेसी कहां थे। लालू इनके फूफाजी हैं। उन्होंने आगे कहा कि पवन खेड़ा कैसे चप्पल चाटने वाले रफूगर तो बात ही ना करे।