India News (इंडिया न्यूज), Ramesh Bidhuri Statement: दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर कड़ा तीखा हमला बोलै है। बताया जा रहा है कि, सौरभ भारद्वाज ने कहा, “जब चुनाव परिणाम आएंगे, तब पता चलेगा कि कौन किसका बाप है।” उन्होंने कहा कि बिधूड़ी को अपने विवादित बयान पर माफी मांगनी चाहिए और जिस तरह उन्होंने यह बयान दिया है, उसी तरह माफी भी मांगनी चाहिए।

PM Modi की ललकार पर नतमस्तक हुए Yunus, 95 भारतीय मछुआरों को किया रिहा, जयशंकर की धांसू डिप्लोमेसी के बाद गिड़गिड़ाने लगा बांग्लादेश

क्या कहा था बिधूड़ी ने?

जानकारी के मुताबिक, बिधूड़ी ने आप की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा था, “आतिशी ने अपने पिता को बदल दिया। इसके साथ-साथ पहले वह मार्लेना थीं, अब वह सिंह हो गई हैं। उनके माता-पिता ने अफजल गुरु, जो युवाओं की हत्या का दोषी था, की फांसी माफ करने की याचिका दाखिल की थी।” ,दूसरी तरफ, सौरभ भारद्वाज ने बिधूड़ी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली एक सभ्य समाज है और यहां के लोग ऐसे नेताओं को जवाब देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह के बयानों से समाज में गलत संदेश जाता है और बीजेपी को बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

प्रियंका गांधी पर दिया था विवादित बयान

बता दें, रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर कहा था कि वह सड़क को प्रियंका गांधी के गालों जितना चिकना बनाएंगे। इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। हालांकि, बिधूड़ी ने सफाई देते हुए कहा कि उनका यह बयान लालू यादव के पुराने बयान पर आधारित था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सड़क हेमा मालिनी के गालों जैसी चिकनी बनेगी। ऐसे में, सौरभ भारद्वाज ने इस बयान की भी निंदा करते हुए कहा, “मैं कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा था, लेकिन मुझे हैरानी है कि अभी तक इस पर कोई सख्त टिप्पणी नहीं आई। रमेश बिधूड़ी को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।”

BPSC Protest: BPSC पर एक बार फिर बढ़ा बवाल, प्रशांत किशोर के समर्थकों पर लाठीचार्ज, AIIMS तक पहुंचा विवाद