India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ फैकल्टी में 26 दिसंबर से होने वाली परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। आपको बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने फैकल्टी का गेट बंद कर दिया और डीन को बाहर जाने से रोक दिया जिसकी वजह से प्रोफेसर डॉ. अंजू वली टिक्कू को पुलिस की सहायता लेनी पड़ी। इसके बाद अधिक संख्या में पुलिस बल कैंपस पहुंची और प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज किया, जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बड़ी संख्या में कैंपस पहुंचे
आपको बता दें कि पुलिस बल को लॉ फैकल्टी के बाहर तैनात किया गया है। हालांकि, छात्रों का कहना है कि पुलिस जबरन कैंपस के अंदर घुसी और छात्रों के साथ मारपीट भी की। वहीं वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारी छात्रों की संख्या करीब 300-400 के बीच थी, जो रात के 12 बजे तक और बढ़ गई। लिहाजा पुलिस बल भी बड़ी संख्या में कैंपस पहुंचे।
प्रदर्शन किया जा रहा था
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस प्रशासन की ओर से छात्रों से रोड खाली करने को लेकर अपील की जा रही थी, लेकिन छात्र अपने मांगों को लेकर अड़े रहे, जिसके चलते रात करीब 1 बजे छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया। छात्रों का कहना है कि उनकी ओर से 16 दिसंबर की सुबह से लेकर शाम तक का शांतिपूर्वक प्रदर्शन आयोजित किया गया था।