India News (इंडिया न्यूज),Safdarjung Hospital Viral Video: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार करते हुए आईपीएस अधिकारी बृजेंद्र यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है आईपीएस बृजेंद्र यादव डॉक्टर से आक्रामक तरीके से बात करते और अपनी वरिष्ठता का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद डॉक्टर पूरी शांति और विनम्रता के साथ उनके सवालों का जवाब देते दिख रहे हैं।

Arvind Kejriwal News: संविधान दिवस पर केजरीवाल ने दिलाई संविधान की अहमियत की याद, दिया बड़ा बयान

पत्नी के इलाज के दौरान हुआ विवाद

बता दें कि, यह घटना सोमवार की बताई जा रही है, जब आईपीएस बृजेंद्र यादव अपनी पत्नी के इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल पहुंचे थे। बताया गया है कि डॉक्टरों द्वारा इलाज में किसी बात पर असहमति के चलते यादव ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए डॉक्टर के साथ बदसलूकी की। अस्पताल प्रशासन ने इस मामले को गंभीर मानते हुए आईपीएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

अस्पताल प्रशासन ने उठाई कार्रवाई की मांग

जानकारी के मुताबिक आईपीएस बृजेंद्र यादव, जो 2010 बैच के एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी हैं, पर अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने इसे बेहद अनुचित बताते हुए उनकी सुरक्षा और गरिमा की बात उठाई है। अस्पताल प्रशासन ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए उच्च अधिकारियों से उचित कार्रवाई की अपील की है।

Dehradun News: उत्तराखंड में भू-कानून और मूल निवास को लेकर अनशन, पुलिस ने शहीद स्मारक के बाहर रोका प्रदर्शन