India News (इंडिया न्यूज), Saket Murder: दिल्ली के साकेत थाना इलाके में 21 वर्षीय मोनू थापा की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम अभिषेक, सौरभ और बाबू हैं। इस मामले में पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात पुष्प विहार इलाके में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने की सूचना मिली थी।
Murder Crime: चुनावी रंजिश या आपसी विवाद का बदला? लखीसराय में व्यक्ति को गोली से उतारा मौत के घाट
जानें पूरा मामला
बता दें, पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि दो साल पहले मृतक मोनू थापा ने बाबू की पिटाई की थी। इसके बाद इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई थी। इसके बाद से ही मोनू लगातार बाबू और उसके भाई अभिषेक को धमकाता था। बताया गया है कि, इस बात से तंग आकर दोनों ने अपने दोस्त सौरभ के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच ली। कड़ी पूछताछ के बाद, आरोपियों ने बताया कि गुरुवार को मोनू थापा पुष्प विहार की एक सुनसान जगह पर अकेला मिला। इसी मौके का फायदा उठाकर तीनों ने उसे पकड़ लिया और पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
CCTV से पकड़े गए आरोपी
बताया गया है कि, पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपियों की पहचान की। जांच के दौरान पता चला कि हत्या में बाबू, अभिषेक और सौरभ शामिल थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी तरफ, पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Bihar Weather: पहले ठंड और अब कोहरे का भारी कहर! लोगों की बढ़ी परेशानी, IMD का अलर्ट