India News (इंडिया न्यूज),Samaypur Badli Crime: दिल्ली के बादली और महेंद्रा पार्क थाना क्षेत्रों में एक ही दिन में तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस इन मामलों की गहनता से जांच कर रही है, लेकिन अब तक किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना ने इलाके में पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
नहर से करीब युवती का शव बरामद
बुधवार को समयपुर बादली क्षेत्र में मुनक नहर से करीब 25 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया। पुलिस को घटनास्थल पर कोई ऐसा कागजात नहीं मिला जिससे युवती की पहचान हो सके। इसके कुछ समय बाद पास के एक पार्क से एक अन्य व्यक्ति का शव मिला। इन दोनों मामलों में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
नरेश मीणा की हरकत को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने जताई नाराजगी, कही ये बात
सड़क किनारे मिले शव पर चोट के निशान
उसी दिन, महेंद्र पार्क थाना क्षेत्र में जीटीके डिपो के पास सड़क किनारे एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। शुरुआती जांच में पुलिस ने संभावना जताई है कि यह हादसा किसी वाहन की चपेट में आने से हुआ होगा। हालांकि, मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका को भी खारिज नहीं किया जा सकता। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए घटना के सुराग तलाश रही है।
दिल्ली-NCR में ठंड बढ़ने के संकेत, कोहरा और धुंध से विजिबिलिटी कम