India News (इंडिया न्यूज),Sanjay Seth News: नई दिल्ली ज़िले के बाराखंबा रोड पुलिस की टीम ने आरोपी को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया है। इस मामले में हैरान करने वाली बात सामने आई है। दरअसल, आरोपी ने अपनी बेटी के दोस्त को फंसाने के लिए केंद्रीय मंत्री को पैसों की डिमांड वाला मैसेज भेजा था। धमकी दिए गए आरोपी का नाम मिनाजुल अंसारी है। केंद्रीय मंत्री को मैसेज के जरिए 50 लाख रुपए मांगा गया था। मिनाजुल की गिरफ्तारी के बाद ये खुलासा हुआ है कि वह पहले भी झारखंड के एक विधायक से एक्सटॉर्शन मैसेज भेजकर मांग की थी, पर वह विधायक ने मैसेज नहीं पढ़ सके थे।

UPSC Coach and IPS Officer Fight: शादी समारोह में IPS और UPSC कोच के बीच झगड़ा, वीडियो हुआ वायरल

50 लाख रुपए एक्सटॉर्शन देने की मांग

शुक्रवार 6 दिसंबर को झारखंड से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को शाम 7 बजे उनके फोन पर अचानक कुछ मैसेज आया जिस पर 50 लाख रुपए एक्सटॉर्शन देने के लिए धमकी भरा मैसेज था। मैसेज आने के बाद संजय सेठ की तरफ से तुरंत बाराखंबा रोड थाना पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई और उसके बाद बाराखंबा थाने की टीम इस मामले की जांच में जुट गई।जिस नंबर से मैसेज आया था, जांच में उसका लोकेशन झारखंड के रांची का आया। दिल्ली पुलिस की एक टीम तुरंत झारखंड के लिए रवाना हो गई। झारखंड पुलिस से संपर्क किया गया। धमकी वाले नंबर को टेक्निकल सर्विलांस पर लगाया गया। जांच में पता चला कि ये नंबर किसी मिनाजुल अंसारी नाम के शख्स का है। तुरंत रांची पुलिस के साथ दिल्ली पुलिस मिनाजुल तक पहुंचती है। मिनाजुल को गिरफ्तार कर लिया जाता है। मिनाजुल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अपनी बेटी के दोस्त को फंसाने के लिए उसने केंद्रीय मंत्री को इस तरह की धमकी दी थी और इसलिए उसका फोन का इस्तेमाल किया। दिल्ली पुलिस की टीम आरोपी मिनाजुल को दिल्ली लेकर आ रही है।

Vice President Jagdeep Dhankhar: कुरुक्षेत्र में गीता महोत्सव पर AAP सांसद से बोले जगदीप धनखड़, ‘कल मुझे संजय की…’