India News (इंडिया न्यूज), BPSC Students: पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा 2024 के प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। जानकारी मुताबिक, रविवार को इस प्रदर्शन को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन और लाठीचार्ज का सहारा लिया, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
Jaisalmer News: जैसलमेर के मोहनगढ़ क्षेत्र में भूगर्भीय पानी और गैस का प्रवाह थमा, राहत की सांस
पटना सेंट्रल SP स्वीटी सहारावत ने दिया बयान
बता दें, इस घटना के बाद पटना सेंट्रल SP स्वीटी सहारावत ने स्पष्ट किया कि पुलिस ने लाठीचार्ज नहीं किया। उन्होंने कहा, “अभ्यर्थियों से बार-बार हटने का अनुरोध किया गया। हमने उन्हें अपनी मांगें रखने और बातचीत के लिए बुलाया, लेकिन वे नहीं माने। जब अभ्यर्थियों ने प्रशासन के साथ धक्का-मुक्की की, तो मजबूरन हमें वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा।” फिलहाल बिहार में यह मुद्दा काफी तनाव बढ़ा रहा है। दूसरी तरफ छात्रों की मांगें और विरोध ने अलग रुख मोड़ लिया है। बताया गया है कि, छात्र पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। पूरे मुद्दे पर जायजा लेते हुए उनका ये आरोप है कि 13 दिसंबर को आयोजित BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हुआ था।
सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया
ऐसे में, आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा, उन्होंने सोशल मीडिया पर भी लिखा, “BPSC छात्रों पर पुलिस का जानलेवा लाठीचार्ज हुआ है। अनशन कर रहे युवाओं के साथ जानवरों जैसा व्यवहार करना सरकार की तानाशाही को दिखाता है। छात्रों की मांगों का समाधान करना चाहिए, क्योंकि देश लाठी से नहीं, संवाद और संविधान से चलता है।” इसके अलावा, यह प्रदर्शन अब राज्य सरकार और प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। छात्रों की मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है।