India News(इंडिया न्यूज़),Sanjay Singh on BPSC Students: BPSC प्रीलिम्स की दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर पटना में जोरदार प्रदर्शन कर रहे छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने रविवार (29 दिसंबर) को लाठीचार्ज किया है। इस मसले को लेकर AAP की ओर से प्रतिक्रिया दी गई है। उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार को निरंकुश करार दिते हुए तीखा हमला किया है।
संवाद और संविधान से चलेगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि AAP के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, ”BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस का जानलेवा लाठीचार्ज। कई दिनों से अनशन पर बैठे युवाओं के साथ जानवरों जैसा व्यवहार, निरंकुश सरकार की तानाशाही का एक बड़ा उदाहरण है। छात्र आंदोलन से उपजे नीतीश जी आपसे ऐसी उम्मीद नही थी। छात्रों की मांगों का समाधान करो। देश लाठी से नहीं संवाद और संविधान से चलेगा।”
हम जगह खाली करवा रहे हैं
पटना सेंट्रल SP स्वीटी सहरावत ने बताया, “लाठीचार्ज नहीं हुआ, उनसे (अभ्यर्थियों से) बार-बार यहां से हटने का अनुरोध किया। हमने उनसे कहा कि वे अपनी मांगें हमारे सामने रखें, हम बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन वे अड़े रहे. अभ्यर्थियों द्वारा प्रशासन के साथ धक्का-मुक्की हुई। लास्ट में हमें मजबूरन वाटर कैनन का उपयोग करना पड़ा।