India News(इंडिया न्यूज़),Sanjay Singh News: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने साफ कर दिया है कि वह इस बार भी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस के साथ किसी भी प्रकार के गठबंधन की संभावना को पूरी तरह से नकार दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आगामी चुनाव में आप अपने दम पर मैदान में उतरेगी और किसी अन्य दल के साथ कोई तालमेल नहीं करेगी।

तीन बार बीजेपी को हराने का रिकॉर्ड

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केजरीवाल के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले तीन विधानसभा चुनावों में बीजेपी को करारी शिकस्त दी है। 2015 के चुनाव में पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीती थीं, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 62 सीटों का था। संजय सिंह ने कहा कि इस बार भी आप, बीजेपी को बुरी तरह हराएगी।

Delhi Election 2025: वोट कटवाने के आरोप को लेकर राघव चड्ढा का बड़ा दावा, BJP संविधान और लोकतंत्र को…’

त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने में अब सिर्फ दो महीने का समय बचा है। ऐसे में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। हालांकि, इस बार त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही आप को कड़ी चुनौती देने की तैयारी में हैं।

आप का चौथी बार सरकार बनाने का दावा

आप के एक अन्य राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की खबरों को आधारहीन बताया और कहा कि पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी। अरविंद केजरीवाल ने भी आत्मविश्वास जताते हुए दावा किया कि आप इस बार चौथी बार दिल्ली की सत्ता में वापसी करेगी। अब देखना होगा कि आप के इस आत्मविश्वास को दिल्ली के मतदाता कितना समर्थन देते हैं।

Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में कल नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने की अपील