India News (इंडिया न्यूज), Satyendra Jain: मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक पत्र जारी किया है। वह जेल अधीक्षक से अपने सेल (जेल के कमरे) में कैदियों (prisoners) की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, बात ये है की उन्होंने तिहाड़ जेल नंबर सात के अधीक्षक को एक पत्र लिखकर अपने सेल में कैदियों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी। ताकि उनको जेल में अकेलापन महसूस ना हो।

डिप्रेसन में रहने लगें हैं सत्येंद्र जैन

दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे सत्येंद्र जैन ने अपने पत्र में जल अधीक्षक से अपने साथ कम से कम दो से तीन कैदियों को रखने के लिए चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने कहा कि वे सेल में अकेले होने की वजह से डिप्रेसन में भी रहने लगे हैं। मनोचिकित्सक (psychiatrist) ने उन्हें अकेला नहीं रहने और सामाजिक दायर बढ़ाने की सलाह दी है।

जेल प्रशासन ने मांगा जवाब

सत्येंद्र जैन की इस मांग पर जेल संख्या सात के सुपरिंटेंडेंट ने उनके सेल में 2 कैदियों को बढ़ा दिया है। लेकिन जैसे ही तिहाड़ जेल के प्रशासन को इस बात की खबर हुई तो तुरंत उन दोनों कैदियों को वापस उनके पुराने सेल में भेज दिया गया। साथ ही जेल नंबर सात के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। तिहाड़ प्रशासन ने जेल अधीक्षक को तय समय में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें- IOCL Recruitment 2023: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी का गोल्डन चांस, 1 लाख से ज्यादा मिलेगा वेतन, जल्दी करें आवेदन