India News(इंडिया न्यूज़),Saurabh Bhardwaj News: दिल्ली में रोहिंग्या मुसलमानों की उपस्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता के आरोपों का कड़ा जवाब देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि देश की सीमाओं से होकर रोहिंग्या सीधे दिल्ली कैसे पहुंच रहे हैं।
विजेंद्र गुप्ता पर सौरभ भारद्वाज का पलटवार
सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को विजेंद्र गुप्ता पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था और देश की सीमाओं की सुरक्षा पूरी तरह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि क्या बांग्लादेशी और रोहिंग्या हवा में उड़कर दिल्ली आ रहे हैं या फिर सीमा पर तैनात अधिकारी पैसे खाकर इन्हें अंदर आने दे रहे हैं।
Delhi Assembly Session 2025: दिल्ली को बना दिया ‘शूटआउट की राजधानी’, मनीष सिसोदिया का गंभीर आरोप
बीजेपी ने लगाए थे गंभीर आरोप
बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी रोहिंग्या घुसपैठियों को दिल्ली में बसाने का प्रयास कर रही है। इस पर सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि जिन गैंगस्टरों के नाम अखबारों में छपते हैं, बीजेपी यह बताए कि उनमें से कौन बांग्लादेशी या रोहिंग्या हैं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे आरोप सही हैं, तो यह केंद्र की नाकामी को दर्शाता है।
गरीबों की नौकरी छीनने का भी आरोप
इसके साथ ही, सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर दिल्ली में गरीब विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बस मार्शल समेत हजारों गरीबों को नौकरी से निकाला गया है। उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए इसे गरीबों के खिलाफ पार्टी करार दिया। इस विवाद ने दिल्ली की राजनीति में नया रंग भर दिया है, और दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है।