India News (इंडिया न्यूज),Seelampur Crime News: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद में एक 17 वर्षीय नाबालिग पर चाकू से हमला किया गया। घटना की जानकारी पुलिस को 1 नवंबर को मिली, जब पीड़ित साहिल, निवासी न्यू सीलमपुर, को इलाज के लिए JPC अस्पताल लाया गया।
क्या है पूरा मामला ?
साहिल ने बताया कि वह अपने घर के सामने पटाखे जला रहा था, जब एक लड़का लाला वहां आया और उसके सामने पटाखे जलाने लगा। कुछ देर बाद लाला का भाई शंभू वहां पहुंचा और साहिल को पटाखे जलाने से मना किया। दोनों में बहस के बाद शंभू के दो और दोस्त, अमन और बॉंचे, भी वहां आ गए।
Hapur Accident News: हापुड़ में गैस सिलेंडर से लदे ट्रक की भिड़ंत, बड़ा हादसा टला
सभी आरोपियों की तलाश में जुटी में पुलिस
इसके बाद शंभू ने साहिल पर चाकू से वार कर दिया और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना में FIR संख्या 435/2024, धारा 118(1)/126(2)3(5) BNS के तहत, सीलमपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बता दें कि, आरोपियों के नाम- लाला, शंभू, अमन, बॉंचे है। इसके अलावा CCTV की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आयुष शर्मा, संवाददाता
नई दिल्ली, 2 नवंबर 2024
UP Crime News: सौतेले पिता का कहर, मासूमों को लाठी से पीटा, 3 दिन तक टॉयलेट में किया बंद