इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Shameful incident in Delhi, drunken 32-year-old son raped 55-year-old mother : अक्सर लोग शराब के नशे में ऐसी वारदातों को अंजाम दे देते हैं जिन्हें सुनकर सभी इंसानियत भी शर्मसार हो जाती है। ऐसी ही एक वारदात दिल्ली के जाफरपुर कलां से सामने आई है।
इस वारदात ने तो मां की ममता का ही खून कर दिया है। शराब के नशे में धुत बेटे ने मां के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी।
बता दें कि एक 32 साल के युवक ने अपनी मां से पहले मारपीट की और बाद में दुष्कर्म जैसी शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित महिला की उम्र 55 साल बताई जा रही है। इतना ही नहीं वारदात के बाद आरोपी बेटे ने किसी को कुछ न बताने पर जान से मार देने की भी धमकी दी।
जानकारी अनुसार वारदात के अगले दिन पीड़िता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जाफरपुर कलां में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
तकिये से मुंह दबाकर पीटा Shameful incident in Delhi, drunken 32-year-old son raped 55-year-old mother
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, पीड़ित महिला अपने दो बेटों के साथ जाफरपुर कलां में रहती हैं। 15 मार्च की रात छोटा बेटा ड्यूटी पर गया हुआ था। बड़ा बेटा रात को शराब पीकर आया। इस दौरान वह मां के कमरे में गया और गालियां देने लगा। इसके बाद तकिये से मां का मुंह दबाकर मारपीट की।
इतना ही नहीं आरोपी ने किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। अगले दिन सुबह महिला ने आपबीती पड़ोस में रहने वाली महिला को बताई। इसके बाद पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। Shameful incident in Delhi, drunken 32-year-old son raped 55-year-old mother
Read more : Petrol And Diesel Price : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और अधिक वृद्धि, जानिए सबसे ज्यादा कीमत कहां?
Read More: Bhagwant Mann Cabinet Decision : पंजाब में भरे जाएंगे 25 हजार खाली पद
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube