क्या वाक़ई कोई किसी से प्यार करने के ढकोसले भी करे,उसके साथ रहे और फिर उसकी दरिंदगी से हत्या कर दें सिर्फ इतना ही नहीं उसके 35 टुकड़े भी कर दे, ये सब इतना आसान तो नहीं, लेकिन आफ़ताब नाम के दरिंदे ने इसे खुद के लिए आसान हीं बना दिया,जो लड़की उसके लिए अपना घर छोड़ कर आ गयी थी उसने उसी की हत्या कर दी और 35 टुकड़े भी कर डाले

“श्रद्धा” है जिसके 35 टुकड़े कर दिए गए आज पूरा देश इस नाम के लिए इन्साफ में आफ़ताब को फांसी पर लटकते हुए देखना चाहता है.श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस लगातार अलग अलग साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है, अब इस मामले में इस बात की भी जांच कर रही है कि आफताब के संपर्क में कितनी और लड़कियां थीं। इनकी डिटेल निकाली जा रही है, पुलिस इनके डिटेल्स निकालकर संपर्क करने का प्रयास कर रही है, ताकि इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि इनमें से कोई और लड़की तो कहीं लापता नहीं? कहीं आफताब ने इस तरह से और लड़कियों की तो हत्या नहीं की थी। जांच मे साइको किलर होने के भी एंगल से देखा जा सकता है। दिल्ली पुलिस अब आफताब के परिवार और इसके संपर्क में रहने वाले तमाम दूर या पास के यार-दोस्तों से भी संपर्क कर इसके बारे में जानने की कोशिश कर रही है, ताकि इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी हाथ लग सके।

सूत्रों इस बात कोई भी जानकारी मिली है कि 23 नवंबर 2020 को आफताब ने मुंबई में श्रद्धा वॉकर की जान लेने की कोशिश की थी..इस मामले में मुंबई के नाला सोपारा पुलिस में शिकायत भी कराई गई थी। पर आफताब ने श्रद्धा को बरगला लिया, आफताब ने श्रद्धा से कहा कि वह उससे बहुत प्यार करता है। श्रद्धा शिकायत वापस ले ले, लेकिन श्रद्धा को क्या पता था जिस दरिंदे की शिकायत वो वापस ले रही है वही उसके 35 टुकड़े कर डालेगा। उसने शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाते हुए यह भी कह दिया था कि नहीं तो वह खुदकुशी कर लेगा। इसके बाद मुंबई पुलिस से शिकायत वापस ले ली गई थी। आफताब ड्रग्स भी लेता था. पुलिस आफताब के ड्रग्स लेने के साथ ही इस बात की भी जांच कर सकती है कि कहीं आफताब ड्रग्स का धंधा तो नहीं कर रहा. पुलिस की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है.