Sidhu And Sonia Gandhi
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:

पंजाब कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कई मांगों को लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है और अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन के लिए मुलाकात का समय मांगा है। Sidhu ने कहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को 13 सूत्रीय एजेंडे को लोगों के सामने लाना होगा। यदि थोड़ी सी भी चूक हुई तो काफी देरी हो जाएगी। नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह पत्र साझा किया।

इन मुद्दों पर हाईकमान का ध्यान दिलवाया

Sidhu ने 2022 विधानसभा चुनाव में 13 सूत्रीय एजेंडे को घोषणा पत्र में शामिल करने और पंजाब मॉडल पेश करने का समय सोनिया गांधी से मांगा। उन्होंने बेअदबी, ड्रग्स और केबल माफिया का मुद्दा उठाया। नवजोत सिद्धू ने सबसे पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और उनसे जुड़े गोली कांड में इंसाफ की मांग उठाई है।

इसके अलावा पंजाब में बढ़ रहे नशे का मुद्दा उठाया और कहा कि स्पेशल टास्क फोर्स की रिपोर्ट में जिन नशा तस्करों के नाम है, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सिद्धू ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए 3 कृषि सुधार कानून लागू न किया जाएं। पंजाब सरकार को तुरंत प्रभाव से विवादित कृषि सुधार कानूनों को पंजाब में लागू नहीं करने का ऐलान करना चाहिए। इसके लिए सतलुज यमुना लिंक नहर जैसे फैसले की जरूरत है।

सभी 13 मुद्दों पर विचार करने की जरूरत

Sidhu ने लिखा कि कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में जाने से पहले इन 13 मुद्दों पर विचार करना चाहिए। सिद्धू ने केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को पंजाब में लागू नहीं करने की बात कही। उन्होंने कहा कि एसवाईएल की तरह पंजाब सरकार को इसे अस्वीकार कर देना चाहिए। सिद्धू ने फल और सब्जी की खरीद और दलहन व तिलहन को एमएसपी पर खरीदने को अपने एजेंडे में शामिल किया।

Connect With Us : Twitter Facebook