India News(इंडिया न्यूज़)Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अवैध प्रवासियों का मुद्दा छाया हुआ है। इस मुद्दे पर बीजेपी काफी मुखर है। बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आम आदमी पार्टी पर फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेजों के जरिए अवैध बांग्लादेशियों को दिल्ली में बसाने का आरोप लगाया। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए थे। उनके पास से बरामद दस्तावेजों पर आप विधायकों की मुहर और पत्र लगे हैं।

भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने रविवार को आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 5 की एक दुकान पर फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुकान पर अवैध बांग्लादेशियों के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं।

जाम का समाधान खोजने रोड पर उतरे कलेक्टर, जानें क्या है मामला

आप विधायकों पर आरोप

उन्होंने कहा कि जांच के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक का खौफनाक चेहरा सामने आया है। 26 अपडेटेड आधार फॉर्म मिले हैं, जिन पर आम आदमी पार्टी के विधायकों की मुहर और लेटर लगे हैं। रिठाला विधायक मोहिंदर गोयल और बवाना विधायक जय भगवान के लेटर और मुहर मिले हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक और स्टाफ सदस्य को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। हालांकि, कोई भी पुलिस के पास नहीं गया। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी रंजीत अपने साथी अफरोज की मदद से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाता था।

आप नेता चुप हैं: स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने कहा कि देश में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा इतना बड़ा मामला सामने आया है, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता चुप बैठे हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐसे नेताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। वे कौन घुसपैठिए हैं जो देश की राजधानी में आकर फर्जी पहचान पत्र के जरिए फर्जी वोटर कार्ड बनाकर देश के लोकतांत्रिक ढांचे को चोट पहुंचाना चाहते हैं। वे हमारे लोकतंत्र को चुनौती देते हैं। ऐसा क्यों है कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व ने, जिन्होंने यह संकल्प लिया था कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा के किसी भी मुद्दे पर न तो देश का अपमान करेंगे और न ही देश के खिलाफ देशद्रोह करेंगे, वे अब तक चुप क्यों हैं।’

उन्होंने कहा, ‘जब से घुसपैठियों द्वारा दिल्ली के लोकतांत्रिक अधिकारों को हथियाने की आम आदमी पार्टी की यह साजिश देश के सामने उजागर हुई है, तब से देश और विशेषकर दिल्ली के नागरिक अब जवाब मांग रहे हैं कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के आम नागरिकों के साथ न होकर बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ खड़ी है।’

अरविंद केजरीवाल ने मान लिया है कि…; केजरीवाल के CM फेस वाले दावे पर रमेश बिधूड़ी का करारा जवाब