विजयेन्दर शर्मा, Himachal News। Smriti Irani : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union minister Smriti Irani) ने बीजेपी (BJP) के त्रिदेव सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए गांधी परिवार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने कांग्रेस (Congress) का हर रिवाज बदला है।

कांग्रेस ने हमें वर्षों तक राम मंदिर निर्माण से वंचित रखा

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा इस देवभूमि से अमेठी तक जय श्रीराम का नारा पहुंचना चाहिए क्योंकि कांग्रेस (Congress) की सरकार ने हमें वर्षों तक राम मंदिर निर्माण से वंचित रखा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मंच से कह रहे हैं कि युवराज को अमेठी से ऐसा भगाया कि उन्होंने केरल में पनाह ली।

राहुल गांधी ने केरल में जाकर ली पनाह

Smriti Irani-Union minister Smriti Irani targeted Congress

उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि राहुल गांधी ने केरल में जाकर पनाह ली लेकिन यह भी सत्य है कि केरल में कांग्रेस पार्टी ने ऐसे लक्षण दिखाए की शर्म आ जाए। उन्होंने कहा कि ये परिवार अगर हिमाचल (Himachal) में वोट मांगेंगे तो हिमाचल की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।

मैंने अमेठी में 50 वर्षों तक गरीबों को तिल-तिल मरते देखा

शाहपुर के चंबी मैदान (Shahpur Chambi Ground) में स्मृति ईरानी ने कहा कि हिमाचल वीर भूमि से उस परिवार तक श्री राम का जयघोष पहुंचे, जिसने देश विरोधी नारे का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि त्रिदेव सम्मेलन से कहने आई हूं कि मेरे अंदर आज भी आग है। मैंने अमेठी में 50 वर्षों तक गरीबों को तिल-तिल मरते देखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) के नेता ये कहते हैं कि हिमाचल (Himachal) में रिवाज नहीं है सरकार रिपीट करने का।

भाजपा ने हिमाचल में बनवाया एम्स जैसा संस्थान

उन्होंने कहा कि हिमाचल (Himachal) में यह रिवाज भी नहीं था कि एम्स जैसा संस्थान हिमाचल में बने लेकिन भाजपा (BJP) ने उस रिवाज को तोड़ा और आज एम्स बिलासपुर (AIIMS Bilaspur) में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही रिवाजों को तोड़कर भाजपा ने हिमाचल में आईआईटी (IIT) और आईआईएम (IIM) बनाए। अब चुनाव में भी रिवाज तोड़ेंगे और फिर भाजपा सरकार बनाएंगे।

कोरोना अगर कांग्रेस कार्यकाल में आया होता तो जनता मर जाती

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि कोरोना की विपदा कांग्रेस (Congress) के कार्यकाल में आई होती तो देश की जनता मर जाती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में यह एक ऐसा परिवार है जब विपदा की घड़ी आई तो जनता की गुमराह करने का काम किया। पहले टीकाकरण न करवाने को कहा ताकि गरीब जनता सुरक्षित न हो सके।

विपदा की घड़ी में भाग जाना कांग्रेस का रिवाज

Smriti Irani-Union minister Smriti Irani targeted Congress

उन्होंने कहा कि मेरी भाजपा (BJP) की सरकार ने उनकी भी सेवा की जिन्होंने वोट नहीं दिया। वैक्सीन उन्होंने भी लगाई जिन्होंने इस वैक्सीन का समर्थन नहीं किया। हम पक्षपात नहीं करते। विपदा की घड़ी में कांग्रेस का भाग जाना ही कांग्रेस का रिवाज है। सत्ता को सेवा में परिवर्तित करने का काम भाजपा ने किया।

Read More: सांसद महारानी प्रनीत कौर ने संधू फार्म हाउस पर डेराबसी के कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, ग्राउंड रिर्पोट पर की चर्चा

Read More: सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की हाजिरी को यकीनी बनाने के लिए मंत्री ने की चेकिंग, भ्रष्टाचार को लेकर दी ये सख्त हिदायत…

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube