टिकैत बोले-
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Statement Of Rakesh Tikait
Statement Of Rakesh Tikait दिल्ली पुलिस ने करीब 11 महीने बाद शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरना स्थल पर लगे बैरिकेड्स अब हटाने शुरू कर दिए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि कोर्ट और सरकार की तरफ से आदेश हैं, इसलिए हम बैरिकेडिंग हटाकर रास्ता खोल रहे हैं।
इस दौरान गाजीपुर बॉर्डर पर डटे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसान कहीं पर भी अपनी फसल बेच सकते हैं। रास्ते खुलेंगे तो हम भी अपनी फसल बेचने पार्लियामेंट में जाएंगे। टिकैत ने कहा कि पहले हमारे ट्रैक्टर दिल्ली जाएंगे। हमने रास्ते नहीं रोक रखे। सड़क जाम करना हमारे विरोध का हिस्सा नहीं है। हम आगे की योजना बनाकर बताएंगे। यह कदम सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के कुछ दिन बाद उठाया गया है। सुनवाई के दौरान किसान संगठनों ने कोर्ट में कहा था कि उन्होंने कोई रास्ता बंद नहीं किया है, दिल्ली की सीमाओं पर बैरिकेड्स पुलिस ने लगाए हैं।
Also Read Cbi Court decision 38 साल बाद चर्चित गैंगस्टर राजन बरी
Connect With Us : Twitter Facebook