India News(इंडिया न्यूज़),JNU News: दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान जमकर बवाल  हुआ।  इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई। ABVP के छात्रों का आरोप है कि लेफ्ट छात्र हमेशा ABVP के कार्यकर्मों में हमेशा बाधा डालते रहते हैं और आज भी लेफ्ट छात्रों की ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई है। साथ ही यूनिवर्सिटी में मूवी के पोस्टर फाड़ने का भी आरोप है।

छात्रों को चोटें आई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ABVP के एक छात्र ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि लेफ्ट के छात्र बार-बार यही करते हैं।  इससे पहले जब हमने एक मवी की स्क्रीनिंग रखी थी तब भी उनकी तरफ से ऐसा ही किया गया था।  उसमें एक गार्ड के पैर में चोट आई थी। आज भी लेफ्ट छात्रों की तरफ से जमकर पत्थरबाजी की गई, जिसमें कई छात्रों को चोटें आई हैं।

छात्रों संग मारपीट भी की

ABVP  के छात्र ने बड़ा  आरोप लगाते हुए कहा, “ये लेफ्ट का सेट तरीका है।  बाहर तो ये लोग डिबेट की बात करते हैं लेकिन जब भी ABVP ऐसे कार्यक्रम करती है तो ये लोग उपद्रव करते हैं। साल 2016, 2017 और 2018 में भी हमने ऐसी मूवी स्क्रीनिंग करवाई थी, तब भी लेफ्ट ने न सिर्फ तार काटे बल्कि ABVP  के छात्रों संग मारपीट भी की।”