India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather News Today: अप्रैल आने से पहले ही देशभर में अच्छी खासी गर्मी पड़ गई है। वहीँ लोगों को मार्च के महीने में तपिश का भी सामना करना पड़ा। खासकर दिल्ली के लोगो को चलती लू के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ी। लेकिन अब उत्तर पश्चिमी राज्यों जैसे कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग का कहना है आने वाले 1 हफ्ते तक दिल्ली समेत कई राज्यों में ठंडी हवाएं चलेंगी वहीँ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
- इन रज्यों में मौसम रहेगा गर्म
- जानिए दिल्ली का हाल
इन रज्यों में मौसम रहेगा गर्म
वहीँ कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहाँ मौसम विभाग ने तेज धूप खिली रहने की संभावना जताई है। जिन राज्यों में आज भी लोगों को तपिश का सामना करना पड़ेगा उनमे बिहार, दक्षिणी झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिणी पश्चिमी बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ भाग, गुजरात और ओडिशा शामिल हैं। मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में गर्मी और लू का असर ऐसे ही बरकरार रहेगा।
जानिए दिल्ली का हाल
मौसम विभाग की ये रिपोर्ट जानने के बाद आपको बड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल, भारत के अधिकांश राज्यों में ज्यादा गर्मी की संभावना नहीं है, तपिश नहीं बढ़ेगी, लोगों को गर्मी से राहत रहेगी। मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश-राजस्थान में तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीँ सारा दिन बादल भी छाए रहेंगे।