India News (इंडिया न्यूज़) Delhi News: CBSE की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2025 में राजधानी में मेट्रो से ट्रेवल करने वाले स्टूडेंट्स और स्कूल कर्मचारियों को लेटलतीफी के लिए या लंबी लाइन खड़े होकर चेक कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल, 15 फरवरी से 4 अप्रैल, 2025 तक क्लास X और XII के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 होगी। ऐसे में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए सुगम और परेशानी मुक्त ट्रेवलिंग के लिए कई कदम उठाया है। तकरीबन 3.30 लाख स्टूडेंट्स और हजारों स्कूल कर्मचारी एग्जामिनेशन सेंटर्स तक आएंगे जाएंगे , इसलिए DMRC ने CISF के साथ साझेदारी में परीक्षा के दिनों में बढ़ती भीड़ को मैनेज करने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर स्पेशल अरेंजमेंट प्लान तैयार किया है।
मेट्रो स्टेशनों पर स्टूडेंट्स के लिए ये हैं खास व्यवस्था
#अपने सीबीएसई एडमिट कार्ड ले जाने वाले छात्रों को मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा जांच के दौरान प्रायरिटी दी जाएगी ताकि इन्हें लंबी लाइन में लगकर समय बर्बाद ना करना पड़े।
#टिकट ऑफिस मशीन (TOM) और कस्टमर केयर (CC) केंद्रों पर टिकट खरीदते समय अपने एडमिट कार्ड दिखाने वाले छात्रों को भी प्रायरिटी दी जाएगी।
# DMRC के स्टाफ ने स्कूलों का दौरा किया, प्रिंसिपलों से बातचीत की और उन्हें नजदीकी मेट्रो स्टेशनों और छात्रों के लिए उपलब्ध सहायता के बारे में जानकारी दी।
# डीएमआरसी ने स्कूलों से अनुरोध किया है कि वे छात्रों को अपनी यात्रा की योजना बनाने में सहायता करने के लिए आसान टिकट बुकिंग के लिए क्यूआर कोड के साथ-साथ नजदीकी मेट्रो स्टेशन की जानकारी वाले पोस्टर भी लगवाएं।
#मेट्रो स्टेशनों पर विशेष केंद्रीकृत अनाउंसमेंट की जाएँगी।
# परीक्षा केंद्रों के सबसे नज़दीकी मेट्रो स्टेशनों की एक डिटेल लिस्ट भी DMRC वेबसाइट और आधिकारिक मोबाइल एप्लिकेशन पर अपलोड की गई है।
रक्षामंत्री राजनाथ ने CM योगी-गडकरी का कराया जोरदार सम्मान,1 मिनट तक खड़े होकर बजी तालियां