India News Delhi (इंडिया न्यूज़) Delhi Metro: राजधानी दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद छात्रों को मेट्रो रियायती पास मिलने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल दिल्ली में मेट्रो पास की सुविधा छात्रों के लिए सस्ती नहीं है, लेकिन राज्य और केंद्र सरकार के समन्वय से यह योजना लागू हो सकती है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में मेट्रो में रियायत देने का वादा किया था। छात्र संगठन इस योजना को दिल्ली में लागू करवाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

मेट्रो की मांग

दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे बड़े शैक्षणिक परिसरों में छात्रों के लिए मेट्रो रियायती पास की मांग हमेशा से रही है। छात्र संघ की पूर्व पदाधिकारी ने बताया कि प्रचार के दौरान छात्रों से मेट्रो पास को लेकर सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के दिल्ली प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि सत्ता परिवर्तन से छात्रों को मेट्रो पास मिलने की उम्मीद है। एबीवीपी ने पहले ही शहरी और विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर को मेल भेजकर इस योजना के बारे में विचार करने की मांग की है।

प्रयागराज के बाद यहां पर भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

केरल में मेट्रो पास की सुविधा

केरल में छात्रों को मेट्रो रियायती पास की सुविधा पहले से दी जा रही है। कोच्चि में विद्या पास नाम से मेट्रो पास दिए जाते हैं, जिनमें तीन स्लेब होते हैं – विद्या-1, विद्या-30, और विद्या-45। इन पासों की कीमत 50 रुपये से लेकर 900 रुपये तक होती है, जो छात्रों के लिए बहुत सस्ती हैं। छात्रों का कहना है कि दिल्ली में भी ऐसी योजना लागू हो सकती है, जिससे मेट्रो यात्रा उनके लिए और भी सस्ती हो सके।

छात्रों का खर्च

दिल्ली में मेट्रो से यात्रा करने में छात्रों का हर महीने 4,000 से 5,000 रुपये खर्च हो जाता है। ऐसे में मेट्रो रियायती पास की योजना से छात्रों को राहत मिल सकती है। छात्रों का मानना है कि अगर यह योजना लागू होती है तो उन्हें बड़ी राहत मिलेगी और वे अपनी पढ़ाई में और बेहतर तरीके से ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।

यहां पर अचानक उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, कहीं धक्का-मुक्की तो कहीं; मंजर देख घूम जाएगा दिमाग