India News (इंडिया न्यूज),Sukesh Chandrasekhar News: तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक और पत्र लिखकर चुनावी हार पर तंज कसा है। इस पत्र में सुकेश ने केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को सीटें हारने पर बधाई देते हुए AAP को भ्रष्ट पार्टी बताया और दावा किया कि उसने पहले ही चेतावनी दे दी थी कि पार्टी सत्ता से बाहर हो जाएगी।

सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र में  क्या लिखा ?

सुकेश ने पत्र में लिखा, “सबसे पहले मैं आपको, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को अपनी सीटें गंवाने पर हार्दिक बधाई देता हूं। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि आपकी भ्रष्ट पार्टी AAP सत्ता से बाहर हो चुकी है।” उसने दावा किया कि उसने 3, 6 और 8 महीने पहले पत्रों के जरिए केजरीवाल को चेतावनी दी थी कि वह चुनाव हार जाएंगे, और अब उसका यह दावा सच साबित हो गया। सुकेश ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए लिखा, “आपका अहंकार आपके साथ ही शौचालय में बह गया। दिल्ली की जनता ने आपको और आपकी दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी को सचमुच लात मार दी है।” उसने यह भी कहा कि अगली बार पंजाब से भी AAP का पूरी तरह सफाया हो जाएगा और केजरीवाल को अब राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए।

कोलेस्ट्रॉल बढ़ा तो खतरा तय! शरीर के ये हिस्से चिल्ला चिल्लाकर देंगे संकेत, दिल के दौरे से पहले का अलार्म हैं ये 8 लक्षण

पहले भी लिखा चुक है AAP नेताओं के खिलाफ पत्र

गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी के कई मामलों में तिहाड़ जेल में बंद है। वह पहले भी केजरीवाल और AAP नेताओं के खिलाफ कई पत्र लिख चुका है। इस बीच, दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज कर दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया, जबकि आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटें ही जीत पाई। सत्ता में रहते हुए लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रही AAP के बड़े चेहरे इस बार अपनी सीट तक नहीं बचा पाए।

PM मोदी के कांग्रेस को ‘परजीवी पार्टी’ बताने पर ऐसे भड़के तेजस्वी यादव कि कह दी ये बात…