India News (इंडिया न्यूज), Delhi news: दिल्ली में चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इसमें 27 साल बाद भाजपा ने वापसी की है साथ ही प्रदेश की सत्ता में रही आम आदमी पार्टी को बुरी हार मिली। ऐसे में बता दे कि दिल्ली यमुना में आरती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद यमुना में आरती शुरू हुई है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब प्रचारित
जानकारी के मुताबिक बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब प्रचारित किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि दिल्ली में पहली बार यमुना आरती शुरू हुई है, अब ये आरती रोजाना होगी. इस वीडियो में कुछ और भी है. 40 सेकंड के इस वीडियो में नदी किनारे आरती होती दिख रही है जैसे वाराणसी, हरिद्वार, ऋषिकेश जैसे शहरों में गंगा आरती होती है.
4 भगवा वस्त्रधारी पंडित आरती करते नज
इस वीडियो में 4 भगवा वस्त्रधारी पंडित आरती करते नजर आ रहे हैं. घाट पर लोगों की भीड़ भी है. लोग वीडियो भी बना रहे हैं. बैकग्राउंड में सिंगर अनुराधा पौडवाल की आवाज में यमुना माता की आरती सुनी जा सकती है. कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘दिल्ली के कश्मीरी गेट यमुना घाट पर यमुना जी की आरती शुरू हो गई है. वहीं इस वीडियो की सच्चाई कि दिल्ली वासुदेव घाट है। पिछले 1 साल से आरती हो रही ।