India News (इंडिया न्यूज),Surinder Pal Singjh Bittoo Joins AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया है। शुक्रवार, 6 दिसंबर को आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बिट्टू को पार्टी की सदस्यता दिलाई। माना जा रहा है कि आप उन्हें आगामी चुनाव में तिमारपुर सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है। सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू पहले भी तिमारपुर सीट से विधायक रह चुके हैं और इस क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। इस कदम को आप की ओर से तिमारपुर में अपनी स्थिति को और मजबूत करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।
अपडेट जारी है…