India News(इंडिया न्यूज़),Sushil Kumar Case: ओलंपिक में भारत के लिए दो पदक जीतने वाले दिग्गज पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में आरोपी सुशील को नियमित जमानत मिल गई है।

कोर्ट ने 50 रुपये के बॉन्ड पर जमानत दी

बता दें कि, कोर्ट ने उन्हें 50 रुपये के बॉन्ड पर जमानत दी है। इससे पहले जुलाई 2023 में उन्हें सर्जरी के लिए सात दिन की अंतरिम जमानत दी गई थी, जिसमें सुरक्षा के लिए दो गार्ड भी नियुक्त किए गए थे। यह मामला मई 2021 का है, जब दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में झगड़े के दौरान 23 वर्षीय सागर धनखड़ की मौत हो गई थी। आरोप है कि सुशील कुमार जूनियर पहलवानों के बीच अपना दबदबा बनाए रखना चाहते थे और इसी के चलते उन्होंने हंगामे की योजना बनाई थी। इस झगड़े में सागर के दोस्त सोनू और तीन अन्य लोग भी घायल हुए थे। पुलिस जांच और चार्जशीट में सुशील पर हत्या, आपराधिक साजिश और अन्य गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया था। अक्टूबर 2021 में उन्हें जेल भेज दिया गया था और जमानत याचिकाएं खारिज हो रही थीं।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मिला बड़ा झटका, 20 करोड़ का मानहानि नोटिस हुआ जारी, जाने क्या है आरोप…

मामले के करियर भी हुआ पूरा ठप

सुशील कुमार का करियर इस मामले के बाद पूरी तरह ठप हो गया। उन्होंने छत्रसाल स्टेडियम के अखाड़े से महज 14 साल की उम्र में कुश्ती शुरू की थी और अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से भी नवाजा गया था। 2010 और 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने स्वर्ण पदक भी जीता था। लेकिन सागर धनखड़ हत्याकांड के चलते वह लंबे समय तक कानूनी पचड़ों में फंसे रहे। अब हाई कोर्ट से मिली जमानत उनके लिए राहत की खबर जरूर है, लेकिन मुकदमा अभी भी जारी है और कानूनी लड़ाई खत्म नहीं हुई है।

CM योगी ने दिए निर्देश, UP में शराब की दुकानों के लिए नया नियम