India News (इंडिया न्यूज), DU Recruitment: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित 12 कॉलेजों में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है। बता दें, लंबे समय से इन कॉलेजों में भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव और डीयू के अकादमिक व कार्यकारी परिषद चुनाव के बाद यह प्रक्रिया तेज होगी।

लड़कियों को डिनर पर बुलाकर देता था नशीली दवा, बेहोश होने पर बुझाता था हवस की आग, फिर इस तरह बना ‘बिकिनी किलर’

लंबे समय से खाली हैं पद

बता दें, वर्तमान में इन कॉलेजों में तदर्थ और अतिथि शिक्षकों के भरोसे पढ़ाई चल रही है। कई तदर्थ शिक्षक अन्य कॉलेजों में नियुक्त हो गए हैं, जिससे पद खाली रह गए हैं और बाकी शिक्षकों पर काम का दबाव बढ़ गया है। बताया गया है कि, दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) के प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे पर कुलपति से मुलाकात की थी, जहां उन्हें भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने का आश्वासन मिला है। ऐसे में, डीयू में पिछले दो वर्षों से भर्ती प्रक्रिया चल रही है, और अब तक करीब 4500 शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। हालांकि, 12 कॉलेजों में सरकार और विश्वविद्यालय के बीच समन्वय की कमी के कारण भर्ती प्रक्रिया बाधित हो रही थी। डीयू अकादमिक परिषद के सदस्य डॉ. हरेंद्र तिवारी के अनुसार, दिल्ली सरकार ने अभी तक इन पदों को स्वीकृत नहीं माना है, जिससे नियुक्ति में देरी हो रही है।

शिक्षा मंत्री ने लिखा था पत्र

जानकारी के अनुसार, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस मुद्दे को उठाते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने 12 कॉलेजों को पूरी तरह से केंद्र सरकार को देने या उनके लिए पूरा फंड केंद्र से उपलब्ध कराने की मांग की थी। इसके बाद दक्षिण परिसर के निदेशक प्रो. श्री प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई थी, जिसने सुझाव दिया कि चूंकि सभी पदों पर शिक्षक पढ़ा रहे हैं और उन्हें वेतन मिल रहा है, इसलिए सभी पद स्वीकृत माने जाएं और जल्द से जल्द भर्ती की जाए। कुलपति ने आश्वासन दिया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा।

महाकुंभ में सनातन बोर्ड की मांग पर उठा नया विवाद, अखाड़ा परिषद ने किया कड़ा विरोध