India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को एक जलती हुई आग में धकेल दिया है। वहीँ इस हमले में हिन्दू से लेकर मुस्लिम धर्म के लोग भी लगातार आक्रोश में दिख रहे हैं। वहीँ अब दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी का बड़ा बयान सामने आ गया है। इस दौरान उन्होंने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ‘पहलगाम में मासूम लोगों की हत्या ने हमारी अंतरात्मा को झकझोर दिया है। पूरा देश एक आवाज में इस जघन्य अपराध की निंदा करता है।
- नहीं सहा जाएगा जुल्म
- अजमेर शरीफ प्रमुख ने क्या कहा?
नहीं सहा जाएगा जुल्म
इतना ही नहीं शाही इमाम ने ये भी कहा कि, धर्म के नाम पर मासूम लोगों की हत्या करना एक ऐसा अपराध है जो माफ़ी के काबिल भी नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने इसे ‘नाकाबिल-ए-माफी जुर्म’ बताया और कहा है कि ऐसे दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इमाम बुखारी ने हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि, मैं उनके दुख में उनके साथ खड़ा हूं। वहीँ अहमद बुखारी ने यह भी कहा कि वो आने वाले शुक्रवार को जामा मस्जिद से इस संबंध में घोषणा करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि धर्म के नाम पर इस तरह की हिंसा न केवल धर्म का अपमान है बल्कि इंसानियत के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध भी है।
अजमेर शरीफ प्रमुख ने क्या कहा?
वहीँ दूसरी तरफ अजमेर शरीफ दरगाह के प्रमुख सैयद जैनुल आबेदीन ने भी इस मामले की कड़ी निंदा की है । मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने भी इस आतंकी हमले की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा, “इस कायराना हरकत की इस्लाम में कोई जगह नहीं है। हमारे धर्म की शिक्षाओं के अनुसार, अगर एक भी बेगुनाह मारा जाता है तो यह मानवता का अपमान है। ऐसी घटनाएं धर्म और इस्लाम को बदनाम करती हैं, जबकि इस्लाम ऐसी हिंसा की शिक्षा नहीं देता है।