India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार आया है। आपको बता दें कि 2024 में कुल 209 दिन ऐसे रहे जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 के नीचे दर्ज हुआ । इस श्रेणी में हवा मध्यम श्रेणी में रहती है। ऐसे में 2016 के बाद यह पहली बार है कि जब साफ हवा वाले दिन बढ़े हैं। सिर्फ 2020 को छोड़कर जब हवा कोरोना महामारी के दौरान साफ रही थी। ऐसे में लोगों ने पिछले साल अधिक दिन तक साफ हवा में सांस ली। यही नहीं, खराब हवा वाले दिनों में भी कमी आई है। इस दौरान 157 दिन ऐसे रहे जब वायु गुणवत्ता खराब यानी हवा प्रदूषित रही।

दिसंबर का सबसे साफ दिन था

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबित दिसंबर महीने में 294 औसत AQI रहा। जोकि पिछले दिसंबर में 348, 2022 में 319 और 2021 में 336 था। विशेष बात है कि 28 दिसंबर को 139 दर्ज किया गया था, जो रिकॉर्ड पर दिसंबर का सबसे साफ दिन था।

सबसे अच्छा औसत AQI दर्ज

आपको बता दें कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के अनुसार दिल्ली में 2018 के बाद से 2024 के दौरान फरवरी और दिसंबर के महीनों के लिए सबसे अच्छा औसत AQI देखा गया। अगस्त 2024 के महीने में भी कोविड साल 2020 को छोड़कर 2018 के बाद से अब तक का सबसे अच्छा औसत AQI दर्ज किया गया।

कैसा रहेगा आपका साल 2025 वार्षिक राशिफल? मेष से लेकर मीन तक जानें सभी अपने ग्रहों की चाल और दशा?